ISSF World Cup में जीता दूसरा गोल्ड मेडल, इलावेनिल वलारिवान का डबल धमाका

By: Shilpa Sun, 17 Sept 2023 4:40:54

ISSF World Cup में जीता दूसरा गोल्ड मेडल, इलावेनिल वलारिवान का डबल धमाका

नई दिल्ली। एशियन गेम्स से पहले भारत की ओलंपियन इलावेनिल वलारिवान ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप राइफल/पिस्टल प्रतियोगिता की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अपना दूसरा स्वर्ण मेडल जीता। इलावेनिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ महिलाओं के बीच 24 शॉट के फाइनल में कभी भी 10.1 से कम अंक नहीं जुटाए।

क्वालिफिकेशन में 8वें स्थान पर थीं इलावेनिल


इलावेनिल ने 252.2 अंक के साथ फ्रांस की 20 साल की सनसनी ओसिएन म्यूलर को हराया जो 251.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। चीन की झेंग जियाले ने तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य मेडल हासिल किया। इलावेनिल ने 630.5 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। म्यूलर 633.7 अंक के साथ क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहीं थी। चीन की दो निशानेबाजों झेंग जियाली और झेंग यू के अलवा नॉर्वे की यूरोपीय चैंपियन जेनेट हेग डुएस्टेड ने भी फाइनल में जगह बनाई थी।

14वें स्थान पर रहे संदीप सिंह

पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत के संदीप सिंह क्वालीफिकेशन में 628.2 अंक के साथ 14वें स्थान पर रहे। शुक्रवार को इलावेनिल ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम स्पर्धा में संदीप के साथ मिलकर 629.91 का संयुक्त स्कोर बनाया था। इस स्पर्धा का चौथे और मेडल दौर का अंतिम स्थान इजराइल के नाम रहा जिन्होंने 42 टीम की स्पर्धा में भारत से 0.5 अंक अधिक बनाए। इलावेनिल ने 314.8 जबकि संदीप ने 314.3 अंक जुटाए। भारतीय जोड़ी मामूली अंतर से कांस्य मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा पेश करने से चूक गई।

इजराइज ने अंतत: कांस्य मेडल जीता। जर्मनी ने स्वर्ण जबकि हंगरी ने रजत मेडल जीता। भारत की 16 सदस्यीय टीम सात ओलंपिक स्पर्धाओं में रियो विश्व कप में हिस्सा ले रही है। इटली दो स्वर्ण के साथ शीर्ष पर चल रहा है जबकि भारत और आर्मेनिया संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

सौरभ का खराब फॉर्म जारी

पिछले डेढ़ साल में अपना पहला बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे सौरभ चौधरी आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) के रियो डे जेनेरियो में खेले जा रहे राइफल / पिस्टल विश्व कप में पुरूषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में 30वें स्थान पर रहे। कई बार के विश्व कप विजेता सौरभ ने आईएसएसएफ के आयोजन में अपना पिछला मुकाबला 2022 के फरवरी-मार्च में काहिरा में खेला था। वह गुरुवार को रियो में 60 निशाने के क्वालीफिकेशन में 572 अंक के साथ 30वें स्थान पर रहे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com